बलौदा बाजार

संसदीय सचिव ने किया केसला में खाद गोदाम का लोकार्पण
14-Apr-2022 3:57 PM
संसदीय सचिव ने किया केसला में खाद गोदाम का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अप्रैल।
पलारी विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमेरा के आश्रित ग्राम केसला में नवीन खाद गोदाम का लोकार्पण विधायक शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य में हुआ।
शकुंतला साहू ने कहा कि केसला में खाद गोदाम बनने से केसला के नागरिकों किसानों को खाद लेने के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा, उनके गांव में ही खाद उपलब्ध होगी।
समिति के संचालक मंडल एवं ग्रामीणों की मांग पर धान उपार्जन केंद्र अमेरा के चबूतरा में 2 नग सेड निर्माण एवं किसानों की बैठने के लिए आधुनिक किसान कुटीर के लिए 15 लाख रुपए एवं ग्राम केसला प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 4 लाख 71हज़ार रुपए एवं दो जगह बोर खनन की घोषणा की। शकुन्तला साहू ने भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाई।


अन्य पोस्ट