बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अप्रैल। संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू मंगलवार को विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुँची।
कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिकरी में जगन्नाथ प्रसाद वर्मा के बेटे सतीश वर्मा, खरवे में सरपंच छत्तुराम साहू के बेटे होमेश साहू, पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोसमंदी में चौक राम साहू के बेटे हेमलाल साहू, हारिनभ_ा में त्रिभुवन लाल कन्नौजे के बेटे जितेंद्र कन्नौजे, गैतरा में बेदराम मारकंडे के बेटे रूपेंद्र मारकंडे तथा महंत जगदीश दास जी साहेब के घर तुकेश्वर प्रसाद साहू के बेटे संदीप साहू के विवाह में पहुँच कर वर वधू को नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गोरेलाल साहू जिला पंचायत सदस्य, प्रह्लाद जायसवाल, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, जागेश्वर वर्मा, सुशील साहू, बरातू ध्रुव,राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, रामखिलावन डहरिया पार्षद कसडोल, कार्यकर्ता मौजूद रहे।