बलौदा बाजार

मानिकपुरी समाज के पदाधिकारियों को शकुंतला ने दिलाई शपथ
14-Apr-2022 3:35 PM
मानिकपुरी समाज के पदाधिकारियों को शकुंतला ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अप्रैल।
मंगलवार को कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खरहा (बम्हनी) में मानिकपुरी पनिका समाज कसडोल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में  संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुर्इं। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत श्री सदगुरु कबीर साहेब के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पश्चात पूजा अर्चना से हुई।

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मानिकपुरी पनिका समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी व अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नई सोच के साथ निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक कार्य कर बेहतर समाज निर्माण में महती भूमिका निभाने निवेदन किया। उन्होंने कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज की अपनी अनूठी  संस्कृति व परंपरा है,  समाज की अपनी एक विशिष्टता है जो कि सदगुरु कबीर साहेब के उच्च आदर्शों  पर चलने वाला सात्विक, सभ्य सुसंस्कृत समाज है जिनका रहना-खाना पूरी तरह सात्विक है ।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास और उत्थान उसकी संगठित एकता पर ही निर्भर है। मानिकपुरी पनिका समाज को आज उसी एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सब सामाजिक रुप से संगठित रहकर ही समाज में जन जागरण कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना होगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार पर जोर दिया । *साथ ही मानिकपुरी पनिका समाज के मांग पर समाज के कार्यक्रम हेतु हटौद में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख  की घोषणा की जिसके लिए समाजिक जनों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मानस पांडे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बलौदाबाजार एवं मानिकपुरी पनिका समाज आठोराज के अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने भी सभा को संबोधित कर सामाजिक एकता की बात कही व समाजिक जनों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर  आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो समाज के सहयोग पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, राम खिलावन डहरिया पार्षद कसडोल, सेवती कैवर्त्य पार्षद, ललिता यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष, फूल सिंह सिदार, हरिराम कैवर्त्य, राजू जायसवाल, बनारसी चौहान, कुंवर सिंह पैकरा अध्यक्ष पैकरा समाज अंजोर दास मानिकपुरी, लोकनाथ केंवरा प्रदेश कोषाध्यक्ष मानिकपुरी समाज,साहिब दास मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी, गोटी दास मानिकपुरी अध्यक्ष टुंड्रा परीक्षेत्र, गुहादास मानिकपुरीआठोराज, संरक्षक देवदास जी,काली दास मानिकपुरी,पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज ,भरत दास मानिकपुरी अध्यक्ष  आठोराज मानिकपुरी पनिका समाज, गीता दास, सेवक दास,मोहनदास, कौशल दास, बिसरूदास ,नारायण दास मानिकपुरी, कमाल दास मानिकपुरी ,अमृत दास मानिकपुरी, गणेश दास, मेहत्तरदास, रामप्रकाश मानिकपुरी, शकुंतला बाई मानिकपुरी ,प्यारी बाई मानिकपुरी, केवल दास मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में समाजिकजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट