बलौदा बाजार

22 सौ क्विंटल गोबर खरीद कर 7 सौ क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम मानाकोनी के गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण करने वाली भारत माता वाहिनी समूह की महिलाएं गौधन न्याय योजना प्रारंभ करने लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करने इंतजार कर रहें है।
गौधन न्याय योजना के तहत अभी तक उक्त महिला समूह ने लगभग 22 सौ क्विंटल गोबर खरीद कर 7 सौ क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया है। इस 7 सौ क्विंटल वर्मी कंपोस्ट जिसकी मूल्य 7 लाख रुपये है। उसे सहकारी सोसायटी एवं निजी बाजार में बेचा है। इससे महिला स्व सहायता समूह को 2 लाख 50 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त महिला स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन, फिनाइल, वाशिंग पाउडर बनाने एवं बाड़ी में सब्जी- भाजी जैसे आजीविका संबंधित कार्यो की गतिविधियां का संचालन कर रही है।
भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पदमा पटेल कहती है कि हमारे समूह में 11 महिलाएं है। हम लोग लगभग एक साल से लगातार वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर रहे है। हमने यह खाद सोसायटी एवं स्थानीय, मेला बाजारों में विक्रय किए है। हमने 7 लाख रुपये का अभी वर्मी कंपोस्ट बेच चुके है। इससे प्राप्त लाभांश लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी से हमनें अपने लिए सोने के आभूषण के साथ-साथ अन्य घरेलु समान भी खरीदी किये है।
उन्होंने कहा कि मैंने 11हजार रुपये का एक गले का माला एवं हमारे समूह की अन्य सदस्य कांति साहू ने 10 हजार रुपये का कान का टॉप खरीदा है। जब हम लोगों को समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में गांवों का भ्रमण करनें वाले है। हम लोंग चाहते है कि मुख्यमंत्री हमारे गांव के गौठान का भ्रमण करें और हम सभी ग्रामवासी गौधन न्याय योजना के लिए उनका आभार प्रकट करेंगे। साथ ही सरपंच नेतराम पटेल,गोठान समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पटेल, सचिव राजकुमार पटेल लगातार गौठान में गतिविधियों को तेज करनें के लिए लगातार कार्य किए जा रहें है। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान द्वारा ऐसे गौठानो का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।