बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। बुधवार को पलारी थाना अंतर्गत कोसमंदा में सडक़ हादसे में सोनारदेवरी हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता अनुराधा शर्मा की मौत हो गई। मृतका की 2 साल की बेटी व भाई बाल बाल बच गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 12 अप्रैल को दोपहर 12. 15 बजे की है। ग्राम सोनारदेवरी शासकीय उधातर माध्यमिक शाला में पदस्थ व्याख्याता शिक्षिका अनुराधा शर्मा (40) अपने स्कूल से कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा लेकर (पेपर की ड्युटी) वापस अपने घर पलारी आ रही थी। साथ में उनकी 2 वर्ष की बेटी नव्या व भाई घनश्याम शर्मा भी थे। सभी एक ही वाहन एक्टिवा में सवार थे। कोसमंदा में तालाब के समीप लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला रहे चालक ने वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। स्कूटी मृतका के भाई घनश्याम शर्मा चला रहा था। पिछे मृतका अनुराधा शर्मा अपनी गोद में दो वर्ष की बेटी नव्या को लेकर बैठी थी। बता दें कि बेतरतीब तरीके से ट्रैक्टर को चलता देख स्कूटी चालक ने गाड़ी रोक दी थी, बावजूद ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है
शिक्षिका के भाई ने बताया कि वह सुबह 9 बजे अपनी बहन को उसके स्कूल छोडऩे गया था। साथ में भांजी नाव्या भी थी। वह दोनों को स्कूल छोड़ कर वापस आ गया था। घटना के दौरान शिक्षिका की गोद में उनकी 4 साल की पुत्री नव्या शर्मा भी बैठी थी। तभी ग्राम कोसमन्दा के पास ट्रैक्टर की ठोकर से दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। बहन अनुराधा शर्मा के सिर के पीछे गहरी चोट लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरा शिक्षक संघ स्तब्ध है। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा उसकी पतासाजी की जा रही है।