बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 अप्रैल। ग्राम पंचायत रिकोकला विकासखंड कसडोल जिला बलौदाबाजार में कंतरा नाला पुलिया का निर्माण चालू हो गया है, जिससे रिकोकला के आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है।
ज्ञात हो कि पुलिया निर्माण के लिए राजकमल सिंघानिया पूर्व विधायक कसडोल, स्व. जय लाल डडसेना, ने भी प्रयास कर बजट में शामिल करवाया था, परंतु कुछ कारण आने के कारण टेंडर नहीं हो पाया। उसके पश्चात रिकोकला के उप सरपंच राजीव अवस्थी ने कंतरा नाला में पुलिया निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर आवेदन दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई । तत्कालीन विधायक बिलाई गढ़ को भी क्षेत्रवासियों ने कई बार अवगत कराया, किंतु कोरा आश्वासन के बाद कुछ भी हासिल नहीं हुआ। साथ ही साथ राजीव अवस्थी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भी पत्र लिखा कर डॉ रमन सिंह को पत्र के साथ पुन: आवेदन दिया फिर भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई और भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने तो राजीव अवस्थी के नेतृत्व में भिलाई स्थित मुख्यमंत्री निवास में जाकर आसपास क्षेत्र वालों के साथ पुल निर्माण के लिए ज्ञापन दिया, साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ,पंचायत मंत्री टी, एस सिंह देव से मिलकर पुल निर्माण के संबंध में चर्चा की, साथ ही साथ बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय से न्यू सर्किट हाउस में मिलकर पुल निर्माण के संबंध के बारे में जानकारी दी और बताया कि पुल निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को कितना लाभ मिल सकता है जिस पर विधायक ने भी कंतरा नाला में पुल निर्माण करवाने के लिए आश्वासन दिया।
आज छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने इस पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ 22 लाख रुपए का बजट में शामिल किया तथा शीघ्र अति शीघ्र पुल निर्माण करने को कहा। ग्राम पंचायत रिकोकला के पूर्व उप सरपंच एवं असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव, विधायक चंद्र देव राय, के साथ-साथ संतोष दीवान, सांसद प्रतिनिधि, भगवान दास ठाकुर पूर्व सरपंच, रामचरण डडसेना ,सरोज शुक्ला, नोहर सोनवानी, अभिषेक अवस्थी एवं समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।
कंतरा नाला पुलिया की मांग वर्षों से होती आ रही है। इसके बनने से राजा देवरी के 42 गांव के अलावा टुण्ड्रा कसडोल सोनाखान बिलाईगढ़ के ग्रामीणों को सांकरा बसना सरायपाली से नजदीकी सीधा सडक़ यातायात सुलभ हो जायेगा। क्षेत्र वासियों को इस पुल के प्रारंभ होने से खुशी जाहिर किया है ।