बलौदा बाजार

पद्मश्री मदनसिंह के भजनों ने दर्शकों को भक्ति की रसधारा में किया सरोबर
11-Apr-2022 4:00 PM
पद्मश्री मदनसिंह के भजनों ने दर्शकों को भक्ति की रसधारा में किया सरोबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अप्रैल।
रामनवमी की पूर्व संध्या पर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार द्वारा गार्डन चौक में आयोजित प्रसिद्घ भजन गायक पद्मश्री से सम्मानित मदनसिंह चौहान के भजनों ने पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। भगवान राम के चित्र पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कलाकारों व अतिथियों का स्वागत सम्मान के बाद भजन प्रारंभ हुआ। एक से बढक़र एक भगवान राम के भजनों ने उपस्थित दर्शकों को भक्ति की रसधारा में सराबोर कर दिया।
जिस माला में राम नहीं है, वह माला किस काम की, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया रघुकुल नंदन कब आओगे, भीलनी की डगरिया, दुनिया चले न श्रीराम के बिना रामजी चले न हनुमान के बिना, राम कहने से तर जाएगा पार भव से उतर जाएगा, जैसे राम भजनों के साथ शिव विवाह, देवी दुर्गाजी का भजन जसगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संचालनकर्ता आकाशवाणी के उद्घोषक दीपक हटवार के रौबदार खनकती आवाज ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

श्रोता भजनों में इतने खो गए कि कार्यक्रम समाप्ति तक बैठे रहे। अतिथि कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी ने रामनवमीं की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम के चरित्र को जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए आयोजन के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर की सराहना की व इस तरह के आयोजन करते रहने की बात कही।

भजन सुनने नगर के महिला, पुरुषों के अलावा बुजुर्ग, युवा, बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, परमेश्वर यदु, श्याम शुक्ला, संतोष तिवारी, गंभीर सिंह ठाकुर, सोहनलाल यादव, एसएन पाध्ये, राम गिड़लानी, आरएन वर्मा, पुहुप यादव, नरेश चौबे, खोड़स कश्यप, कमल ठाकुर, संजीव सिंह, राकेश वैष्णव, छविश्याम दुबे, जुगल भट्टर, राजनारायण केशरवानी, देवीदास अग्रवाल, जागेश्वर केशरवानी, त्रिलोक सलूजा, पप्पी अग्रवाल, डीके साहू, पंकज साहू, योगेश शुक्ला, निखिलेश त्रिवेदी, संतोष वर्मा, गोपी साहू, आर्यन शुक्ला, रामकुमार साहू, भागवत भारती, मनीष चंद्राकर, गंभीर सिंह ठाकुर, देवेंद्र बंजारे, सुनील सोनी आदि श्रोतागण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट