बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 11 अप्रैल। नगर भटगांव ब्राम्हण पारा शनिदेव चौक में रामायण महिला समूह द्वारा श्रीराम मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसे रामनवमी के दिन रघुकुल भूषण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
शनिदेव चौक ब्राम्हण पारा की महिला समूह द्वारा पूरे नगर को आमंत्रण देकर सुबह कलश यात्रा निकाली गई, जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा शनिदेव चौक से ब्राम्हण पारा पूरानी हटरी होते हुए शीतला चौक के पास बड़े तालाब से जल भरकर नवनिर्मित राम मंदिर पहुंची, वहीं पंडित कार्तिककेश्वर द्विवेदी के मंत्रोचारण के साथ भगवान प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
ब्राम्हण पारा में महिला समूह के आयोजन को सफल बनाने में बीपी जोन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया वे एक रात पहले से ही शनिदेव चौक से पूरा ब्राम्हण पारा को भगवा रंग के तिरंगे से सजाने लगे थे। युवा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने भजन किर्तन करते व जय जय श्रीराम के गगन चुम्बीय नारो से पूरा भटगांव गुंज उठा, वहीं पूरा का पूरा ब्राम्हण पारा की महिलायें भी भजन कीर्तन करने में शामिल रही। महिला समूह द्वारा प्रसाद स्वरूप भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज नगर में श्रीराम मंदिर के निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा से पूरे नगरवासी प्रसन्न नजर आ रहे है।