बलौदा बाजार

सट्टा खिलाते 1 गिरफ्तार
11-Apr-2022 3:19 PM
सट्टा खिलाते 1 गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 11 अप्रैल। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खिलाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि भडग़ांव नगर मस्जिद के पास तौफीक खान अपने घर में टीवी लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन से सट्टा पट्टी का संचालन कर रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपी तौफीक खान वार्ड क्रमांक 10 भटगांव थाना भडग़ांव को गिरफ्तार किया गया। सटोरिया के नगद 60000 रुपए, 3 नग मोबाइल, एक नाक टीवी सेटअप बॉक्स सहित कुल लगभग 1,005,000 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा चार का जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कारवाही में उपनिरीक्षक गिरीश कुमार सिंह सावनी, केशव राम जांगड़े, आरक्षक गीताराम भास्कर, नरेंद्र चंद्र साइबर सेल बलौदाबाजार उप निरीक्षक उमेश वर्मा, प्रधान आरक्षक ओमकार राजपूत, आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत एवं मोहन मेश्राम का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट