बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन व मेक इन इंडिया योजना के तहत नगर में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली वाटर एटीएम वाली महत्वकांक्षी योजना संचालित होने से 1 वर्ष के भीतर ही दम तोड़ चुकी है, नगरी निकाय के माध्यम से संचालित इस कार्य के लिए राईट वाटर एटीएम के नाम से दो स्थानों पर स्थापित मिनरल वाटर हाउस लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम सिद्ध हो रहा है।
जानकारी के अनुसार लाखों रुपयों की लागत से स्थापित मिनरल वाटर हाउस के निर्माण एवं संचालन का ठेका प्रदेश स्तर पर राईट वाटर सालूयसन प्राइवेट लिमिटेड राईट वाटर हाउस अंबाझरी नागपुर नामक कंपनी प्रिया गया है, लेकिन वाटर हाउस निर्माण के पश्चात ठेकेदार कंपनी द्वारा नियम एवं शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है, बताया यह भी गया है कि नगरी निकाय विभाग द्वारा ठेकेदार को नियमों की अवहेलना करने पर भेजी गई नोटिस का भी ठेकेदार कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व इस मामले में जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के संज्ञान में लाए जाने के बाद ठेकेदार कंपनी के द्वारा कर्मचारी भेजकर वाटर एटीएम को ठीक कर पुन: शुरू कराया गया था, लेकिन 1 सप्ताह के भीतर ही नगर में वाटर एटीएम में लगे टोटीयों से पानी निकलना पुन: बंद हो गया है।
अनुबंध शर्तों का ठेकेदार फार्म नहीं रहा पालन बताया गया है कि अनुबंध शर्तों के मुताबिक ठेकेदार फार्म के द्वारा वाटर एटीएम हाउस का निर्माण करने के उपरांत कर्मचारी की नियुक्ति कर 7 वर्षों तक इसका रखरखाव व संचालन किया जाना है, लेकिन फर्म के द्वारा वाटर एटीएम हाउस के संचालन के लिए कभी भी स्थाई कर्मचारी नहीं रखा गया तथा कुछ महीनों तक पार्ट्स टाइम के लिए स्थानीय व्यक्ति को रखकर एटीएम संचालन की जिम्मेदारियां दे दी गई थी, लेकिन 1 साल के भीतर ही खोले गए वाटर एटीएम हाउस के दरवाजे पर बाहर ताला लटका हुआ है तथा ठेकेदार फर्म किसी तरह अनुबंध शर्तों की रखरखाव व संचालन के साथ वर्षो वाली समयावधी को मिटा देना चाहती है।