बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 10 अप्रैल। शुक्रवार को नगर के प्रगति चौक में बाइक और ट्रक में हुई भिड़ंत से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक के घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचकर कार्यवाही में जुटी गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा चक्का जाम करने का प्रयास किया गया, किंतु पुलिस द्वारा समझाइश देकर भीड़ को शांत कराया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर तहसीलदार द्वारा मृतक के परिजनों को 25000 की नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके पश्चात शव को पीएम के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, वहीं घटना में घायल दो युवकों का उपचार के लिए भडग़ांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम नमन पिता सूरज टंडन उम्र करीब 12 वर्ष है, वहीं घायलों का नाम तनुज उिम्र 17 वर्ष एवं सतीश वर्मा उम्र 15 वर्ष है जो धोबी निधि गांव के निवासी हैं। तीनों एक ही बाइक से भडग़ांव जाते वक्त यह हादसा हुआ बताया गया है कि प्रगति नगर चौक देव सागर मोड़ के पास में ओवर चेकिंग के दौरान सामने से अचानक छोटा हाथी वाहन आने से ट्रक के सामने चक्के के चपेट में बाइक सवार आ गया पुलिस मामले की विवेचना जारी रखें हुए हैं।