बलौदा बाजार

नाबालिग को भगाकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
08-Apr-2022 7:40 PM
नाबालिग को भगाकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 8 अप्रैल।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा लगातार रेप करने का मामला सामने आया है। गिधौरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 8 मार्च को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार साहू द्वारा साइबर सेल की मदद से अलग अलग टीम बनाकर नाबालिग तथा अज्ञात आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया। इसी दरम्यान पता चला कि आरोपी नाबालिग को पुलिस चौकी लवन के ग्राम सरखोर स्कूल के पीछे एक मकान में मेहमान बनकर रुका हुआ है। जिस पर गिधौरी पुलिस दल-बल के साथ उक्त घर को घेराबंदी कर नाबालिग लडक़ी के साथ आरोपी कौशल पटेल ग्राम कुरियारी थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार कर गिधौरी थाना लाया गया।

नाबालिग ने बयान में बताया कि भगाने के बाद आरोपी लगातार उसके साथ रेप किया है। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट