बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मार्च। वेतन विसंगति व अन्य मांगों को लेकर जिलेभर के वन कर्मचारी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 मार्च से शहर के दशहरा मैदान में बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे हैं। शनिवार को धरना-प्रदर्शन के 6वें दिन जिलेभर के वनकर्मी प्रदर्शन स्थल पहुंचे। वन कर्मचारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक रतन सिंह डड़सेना ने कहा कि जब तक सभी मांगों पर शासन स्तर पर आदेश जारी नहीं हो जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
जिलाध्यक्ष नंदकुमार बघेल ने बताया कि मांगों में वनरक्षक का वेतनमान वर्ष 2003 से 3050 वेतनमान स्वीकृत करने, वनरक्षक, वनपाल, उवक्षे कर्मचारियों का वेतनमान मांग अनुसार निर्धारण हो, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, राज्य गठन के बाद नया सेटअप पुनरीक्षण करने, महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर 5000 रुपए पौष्टिक आहार वर्दी, भत्ता देने, पदनाम, वर्दी हेतु संबोधित नाम अन्य पहचान निर्धारण आदेश जारी करने, वनोपज संघ के कार्य हेतु 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने,काष्ठ वनोपज प्रदाय से कम मात्रा की वसूली निरस्त राइट ऑफ करने, विभागीय पर्यटन स्थल पर नि:शुल्क प्रवेश देने, वनपाल प्रशिक्षण अवधि 45 दिन करने आदि की मांगें शामिल हैं।