बलौदा बाजार

टुण्ड्रा में 28 को भक्त माता कर्मा जयंती समारोह, तैयारी जोरों पर
27-Mar-2022 2:47 PM
टुण्ड्रा में 28 को भक्त माता कर्मा जयंती समारोह, तैयारी जोरों पर

कसडोल, 27 मार्च। विकासखंड कसडोल के नगर टुंड्रा में समस्त नगर साहू समाज टुण्ड्रा द्वारा 28 मार्च को समय 9 बजे से भक्तमाता कर्मा जयंति समारोह का आयोजन  किया गया है -।जिसमें कसडोल बिलाई गढ़ क्षेत्र के साहू समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना व्यक्त की गई है। समारोह की व्यापक तैयारी की गई है । जिसमें जिला प्रदेश के सामाजिक पदाधिकारियों के शामिल होनेन की संभावना व्यक्त की गई है।

भक्त माता कर्मा का भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें साथ ही .बालिका कर्मा नृत्य ( लहौद),  प्रीति मरकाम द्वारा संगीत ( रैली में) व रात्रिकालीन जगराता, कीर्तन 3 अलग अलग मंडली द्वारा, डीजे 3 अलग अलग सेट, शामिल होगी।
कलश यात्रा नगर के  दुर्गा चौक से हटवारा चौक, चंडी चौक, महामाया चौक , हटरी चौक से बजरंग चौक होते हुए पुन: दुर्गा चौक साहू धर्मशाला में संपन्न होगा। जहां पर भक्त माता कर्मा जयंती समारोह संपन्न होगा। नगर के साहू समाज के महिला पुरुषों  युवा युवतियों  से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का  अनुरोध किया है ।


अन्य पोस्ट