बलौदा बाजार

संवराडेरा में खुलेगी आंगनबाड़ी
26-Mar-2022 4:17 PM
संवराडेरा में खुलेगी आंगनबाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मार्च।
जिला मुख्यालय के समीप ग्राम कुकुरदी स्थित संवराडेरा के निवासियों के लिए पेयजल समेत बच्चों के पढ़ाई एवं महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए शीघ्र ही आंगनबाड़ी का संचालन करनें के निर्देश कलेक्टर डोमन सिंह ने दिए है। उन्होंने आज पीएचई, महिला बाल विकास,शिक्षा,पंचायत एवं नगरीय निकायों विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर वहां होने वाले समस्याओं को निराकरण करनें के निर्देश है।

जिसमें पीने के पानी के लिए पास स्थित गांव से पाइपलाइन के जरिए पानी की व्यवस्था एवं एक बड़ी पानी टंकी निर्माण के निर्देश दिए गए है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जल्द ही वहां आंगनबाड़ी के संचालक करनें कहा गया। साथ ही अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नगरीय निकाय बलौदाबाजार से प्रतिदिन टैंकर से पानी पहुँचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

गौरतलब है की संवरा डेरा बिल्कुल ड्राय एरिया है गर्मियों के दिनों में पानी की बहुत समस्या होती है। इसके पूर्व जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएचई के जरिए 3 बार बोरवेल कराया जा चुका है। पर हर बार फैल हो गया है। जिसके चलते अब वैकल्पिक समाधान ढूंढ रहे है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे, योगिता देवांगन समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट