बलौदा बाजार

ग्रामीणों ने विधायक के साथ खेली होली
22-Mar-2022 5:57 PM
 ग्रामीणों ने विधायक के साथ खेली होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 22 मार्च। क्षेत्रवासियों ने कोरोना के डर से मुक्त होकर विधायक के साथ उमंग और सद्भावना के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई।

2 वर्ष बाद क्षेत्रवासियों ने कोरोना से भयमुक्त होकर इस वर्ष उमंग और सद्भावना के साथ अपने क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के साथ जमकर होली खेली, वहीं विधायक राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बिलाईगढ़ कांग्रेस कार्यालय भटगांव नगर पंचायत व सरसींवा कांग्रेस कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनपद पंचायत के सरपंच , सचिव व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ यह होली बड़ी जोश व उमंग के साथ  मनाई  गई ।

रविवार को सुबह से ही लोग रंग गुलाल लेकर सडक़ों पर निकल कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेले, वहीं नगर के बच्चों की टोली भी हाथों में गुलाल के साथ रंगों से भरी हुई पिचकारी लेकर रंग खेलते हुए होली पर्व का आनंद लिये नगर के युवतियां के साथ-साथ महिलाएं भी समूह बनाकर रंगों का पर्व होली का भरपूर लुफ्त उठाए।

नगाड़ों की टोली भी अपने साज सज्जा के साथ चौक चौराहों से लेकर घर-घर जाकर फाग गीत गाते नजर आए। वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने भी होली के 1 दिन पहले ही अपने स्कूल में होली के पर्व पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए।


अन्य पोस्ट