बलौदा बाजार

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी, भूमिपूजन
09-Mar-2022 5:00 PM
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी, भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 9 मार्च। भटगांव
उप तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबनी में 10 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं नारी सशक्तिकरण कार्यशाला शिविर के लिए ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी किया गया। गोष्ठी के पश्चात् भटगांव एवं सरसींवा परिक्षेत्र के गायत्री परिवार के परिजनों की उपस्थिति में ब्लॉक एवं जिले के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भूमिपूजन किया गया।

24 कुण्डीय महायज्ञ में 24 ग्राम को आदर्श गाँव के रूप मे विकसित करने, 108 नये गायत्री परिवार सदस्य, 24 कन्याओं द्वारा 24000 गायत्री महामंत्र लेखन एवं 24 साधको द्वारा 24000 गायत्री महामंत्र का अखंड जप करते हुए इस महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।  हजारों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य सहित श्रद्धालुगण पहुंचने की संभावना है। यज्ञ में नि:शुल्क 16 संस्कार कराये जायेंगे, वहीं देश एवं पुरे विश्व के शांति एवं कोरोना संक्रमण के पूर्ण विनाश हेतु विशेष औषधियों से विशेष मंत्रो के साथ आहुतिया प्रदान की जाएगी।

कोरोना संक्रमण से दिवंगत परिजनों एवं लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  जिला प्रतिनिधि कौशल प्रसाद साहू, भारतीय संस्कृति के जिला संयोजक सी आर साहू एवं ब्लॉक समन्वयक के. पी. पटेल द्वारा उपस्थित सभी परिजनों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग करने के लिए प्रेरित किये। यह कार्यक्रम कोरोना काल के बाद जिले का पहला बड़ा कार्यक्रम है, जहां हजारों की संख्या में परिजन एवं श्रद्धालू गण पहुंचेंगे।  गोष्ठी एवं कार्यक्रम स्थल के भूमिपूजन में भटगांव, सरसींवा, धारासीव, टाटा बिलासपुर, सुहागपुर, मुड़पार के परिजनों सहित ग्राम धोबनी के ग्रामवासी व गायत्री परिजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट