बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 मार्च। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफंड कंपनी के एक और आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने लुधियाना (पंजाब)से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया। आरोपी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के अन्य 9 जिलों में भी है 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। चिटफंड कंपनी द्वारा 36 करोड़ से भी अधिक की धनराशि ठगी की गई।
चौकी करहीबाजार में धारा 420 भादवि, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधि. 1978 की धारा 3, 4 एवं छग के निपेक्षको का संरक्षण अधि. की धारा 10 के आरोपी संदीप सोन्ध को 5 मार्च को लुधियाना से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया है। पुलिस टीम बनाकर लगातार 6 दिनों तक जालंधर पंजाब में कैंप कर आरोपी का सुराग पता करने में लगी रही। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार जालंधर, लुधियाना, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, करनाना आदि क्षेत्रों में दबिश दिया जा रहा था।
आरोपी सुरक्षित रहने बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, इसका लोकल स्तर पर छोटी-छोटी जानकारी इक_ा कर एवं तकनीकी टीम की सहायता लेकर बलौदाबाजार पुलिस की इस बेहतरीन टीम-वर्क से तथा आरोपी के संबंध में मिली छोटी-छोटी जानकारियों को कड़ी बनाते हुए आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। चिटफंड मामले में आरोपी के लिए इंदौर मध्यप्रदेश में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।