बलौदा बाजार

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय
06-Mar-2022 2:48 PM
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 मार्च। 
जिला मुख्यालय के बैंकों समेत अन्य स्थानों पर ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है वहीं कुछ तथाकथित एजेंट स्वयं को राष्ट्रीय कृत बैंकों का कर्मचारी बताते हुए लोगों को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर भी राशि आहरण कर ठगी के कार्य में संलग्न है गत माह ऐसे ही एक मामले में सुहेला निवासी व्यक्ति से अंबेडकर चौक के समीप एक राष्ट्रीयकृत बैंक के तथाकथित एजेंट व उसके सहयोगी पर ठगी करने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

पहला मामला कमल कॉलोनी बलौदा बाजार निवासी महेंद्र पिता चोलाराम कश्यप 54 वर्ष का है जिसका स्टेट बैंक गार्डन चौक शाखा बलौदा बाजार में खाता है इसमें 13 फरवरी को मैसेज आया कि इसके अकाउंट से अलग-अलग 46000 यूपीआई के माध्यम से निकासी की गयी है। बैंक में पता करने पर कोई निश्चित जवाब नहीं मिला उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 46000 रुपये ऑनलाइन फ्रॉड करके निकाल लिया। प्रार्थी के द्वारा 3 मार्च को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

दूसरा मामला जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार का है, जिसमें प्रार्थी कोमल पिता भोजराम साहू निवासी ग्राम खमरिया थाना पलारी द्वारा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि जिसके अनुसार उनके पिता भोजराम साहू का खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बलौदाबाजार में है 16 जुलाई 2021 को उसके पिता के खाता से अलग-अलग 40000 निकाली अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर लिया गया। बैंक में पता करने पर एटीएम के माध्यम से फ्रॉड  होना बताया गया, जबकि एटीएम कार्ड प्रार्थी कोमल के पास ही रहता है उसके अनुसार एटीएम का पासवर्ड की जानकारी किसी को नहीं है इसके बावजूद राशि आहरण कर लिया गया।

जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार शाखा के एक अन्य ग्राहक बाबूलाल पिता पिता बंजारे 55 वर्ष ग्राम खैरी के साथ भी एटीएम के माध्यम से 62000 की ठगी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में लिखा है कि उसका बैंक में खाता है जिसमें से प्रार्थी के नाम से जारी एटीएम के माध्यम से 6 अलग-अलग किशतो में कुल 62000 को कोई अज्ञात व्यक्ति फ्रॉड कर आहरण कर लिया। संबंधित बैंक में संपर्क करने पर डीएम के माध्यम से फ्रॉड होने की जानकारी मिलने पर दर्ज शिकायत पर अपर अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

क्रेडिट कार्ड संचालित किए बिना ही खाता से 45000 पार प्रार्थी रेवाराम पिता महेतरुराम साहू निवासी सिविल लाइन परसाभदेर रोड बलौदाबाजार ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसके अनुसार वे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बलौदाबाजार के खाताधारी हैं स्टेट बैंक शाखा बलौदा बाजार में क्रेडिट कार्ड बनाने वाले कर्मचारी ने बैंक से फोन नंबर लेकर प्रार्थी को बैंक बुलाया और स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित कर उसका क्रेडिट कार्ड बनाने के पश्चात क्रेडिट कार्ड भेजा गया था जिसकी आवश्यकता नहीं होने के कारण प्रार्थी द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा था अचानक मोबाइल पर मैसेज आने से स्टेट बैंक के मैनेजर से मुलाकात करने पर उन्होंने कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कर क्रमश: 6037 रुपए एवं 39683 कुल 45661 रुपए उनके खाता से निकाला गया है इस संबंध में ही क्रेडिट कार्ड की राशि पटाने के लिए मोबाइल नंबर 98448 65436 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर प्रार्थी को कार्ड से राशि हरण होने और उसे जमा करने कहा गया प्रार्थी द्वारा क्रेडिट कार्ड से कोई राशि आहरण नहीं करने की बात कहने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। इसकी शिकायत भारतीय स्टेट बैंक शाखा गार्डन चौक में करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में 3 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त सभी मामलों में भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट