बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च। विगत दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय के नाजिर कक्ष से विभिन्न दंडित प्रकरणों में जब्त शस्त्र एवं समान चोरी हुए थे। जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस की गहन छानबीन कार्रवाई एवं पूछताछ के साथ ही थाना सिटी कोतवाली से आरक्षक मदन सेठ ओंकार साहू एवं कपिल नेताम को आरोपी द्वारा ग्राम परसाभदेर के पास जमीन से गड्ढा खोदकर हथियार छुपाए जाने के संबंध में सुराग मिला सिटी कोतवाली पुलिस ने 28 फरवरी को ग्राम परसाभदेर के पास खाली जमीन में सफेद प्लास्टिक बोरी में लपेटकर छिपाए गए। छह देसी कट्टा एक एयर गन एवं छह कारतूस को निकालकर जब्त किया है, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस टीम को चोरी गए और हथियारों की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
रिवाल्वर देसी कट्टा एवं कुछ कारतूस चोरी करने वाले तीन आरोपी रोशन ध्रुव, उमेश ध्रुव एवं प्रेमलाल ध्रुव उर्फ बल्लू को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। मामले में इस दौरान आरोपियों से एक रिवाल्वर दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं चार खाली खोखले रिवाल्वर के बरामद किए गए थे। नाजिर कक्षा रिकॉर्ड मिलन एवं उपलब्ध दस्तावेजों की गहन छानबीन में आरोपियों द्वारा और अधिक संख्या में हथियार देशी कट्टा कारतूस की चोरी करना पाया गया था।