बलौदा बाजार

गौठान मेला, महिला समूह को प्रशस्ति पत्र
22-Feb-2022 3:59 PM
गौठान मेला, महिला समूह को प्रशस्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सरसींवा, 22 फरवरी । 
नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना अंतर्गत कल मॉडल गौठान सरधा भाटा में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, जिसमें  महिला समूह की सदस्यों को बैंक लोन दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाली महिला समूह को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

गौठान मेला का शुभारंभ गौमाता को हरा-चारा खिलाकर किया गया।   इस अवसर पर सक्रिय महिला समूह की सदस्यों को बैंक लोन दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाली  महिला समूह को प्रशस्ति पत्र दिया गया. महिला समूह के सदस्यों के द्वारा स्टॉल के रूप में वाशिंग पॉवडर, साबुन, हल्दी मिर्च मसाला,चप्पल, कोशा कपड़ा, चूड़ी कंगन, छत्तीसगढ़ी खाई खजाना व्यंजन आदि का स्टॉल लगा था।

इस अवसर पर गांव की महिला समूह एवं अन्य ग्राम पंचायत से आए महिला समूह के सदस्यों सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच एल देवांगन, कृषि विभाग के वरिष्ट अधिकारी एल पी  देवांगन , जनपद सभापति सोहन जसवानी, सेवा दल ब्लॉक कांग्रेस सरसीवा अध्यक्ष तोष राम साहू, सरपंच सारदा विजय कुर्रे, जाहरी बंजारे, मनोज महिवाल, सुनील रात्रे, अर्जुन विजय, चंद्रिका राय, बसंत बैनर्जी,चंद्रमा राय, उद्यानिकी विभाग विवेक कुर्रे , पिंकी कुर्रे, पशुपालन विभाग से डॉक्टर वाई के रात्रे  ,स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. एस के खूंटे जी , पीओ अविनाश पैकरा,पंचायत इंस्पेक्टर गजेंद्र साहू एवं ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट