बलौदा बाजार

मुख्यमंत्री के निर्देश का नहीं हो रहा पालन, रात के अंधरे में रेत खनन जारी
14-Feb-2022 2:34 PM
मुख्यमंत्री के निर्देश का नहीं हो रहा पालन, रात के अंधरे में रेत खनन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी।
बलौदाबाजार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत के अवैध उत्खनन पर परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, अवैध उत्खनन के लिए जिले के कलेक्टर एसपी तक को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी किया गया था, इसके बाद जिले में सप्ताह भर सभी रेत खदानों को बंद कर दिया गया था। मगर सप्ताह बीते ही रेत घाटों पर 24 घंटे रेत का अवैध खनन भी शुरू हो गया, क्योंकि माफियाओं की अधिकारियों के साथ इतनी तगड़ी सेटिंग है कि मुख्यमंत्री के निर्देश को भी दरकिनार कर रहे हैं, बलौदाबाजार जिले के रेत घाट पर अधिकारी कर्मचारी की मेहरबान से आज भी रेत का अवैध उत्खनन जारी है।
इस मामले में खनिज अधिकारी एम चंद्रशेखर ने कहा कि शाम 6 बजे के बाद नदी में रेत खनन अवैध है, अगर ऐसा हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी, मैं दिखवता हूं।

बलौदा बाजार जिले के सबसे ज्यादा प्रभावित रेत घाट मोहान है, जहां रेत उत्खनन के कारण तेजी से नदी का कटाव होने से पूरा गांव ही महानदी में समाहित होने वाला है, इसके बाद भी माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त घाट पर अवैध उत्खनन जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पकड़ अब अपने ही अधिकारियों पर कमजोर होने लगी है क्योंकि मुख्यमंत्री अगर किसी मामले को लेकर सार्वजनिक रूप से फरमान जारी कर दें और फिर उस पर कोई अमल ना हो तो इससे और क्या कहा जाए या तो मुख्यमंत्री की पकड़ कमजोर हो गई है या अधिकारी उनका परवाह नहीं करते और रेत माफियाओं से उनकी तगड़ी सेटिंग का लिया गया हो तभी तो यह संभव है कि जिले में चैन माउंटेन से रात और दिन में रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति
बलौदाबाजार जिले में दर्जन भर से ज्यादा रेत घाट संचालित हो रहे हैं जहां अवैध उत्खनन चल रहा है अगर एक भी रेत घाट में जाकर चैन माउंटेन पर कार्यवाही नहीं की गई और दिखावे के लिए रेट लोड करके जा रही कुछ गाडिय़ों पर सडक़ों में रोककर कार्यवाही की गई जुर्माना ठोका गया और फिर पैसे काटने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

घाटों पर लीज से अधिक रेत की हो रही है खुदाई
हर घाट की लीज का एक निश्चित स्थान और मात्रा है, मगर माफियाओं ने इस लिमिट को पार कर चुके हैं, प्लीज से अधिक रेत की खुदाई हो गई है।  शाम 6 से सुबह 6 तक ही घाट पर रेत उत्खनन नहीं करना है घाटों पर मजदूरों से रेत उत्खनन कराना है, मगर रेत घाटो मैं मशीनों से खुदाई कराई जा रही मशीन से अधिक मात्रा में रेत का उत्खनन किया जा रहा है, वहीं निर्धारित स्थान से हटकर दूसरे जगहों पर भी रेत की खुदाई की जा रही है।

रॉयल्टी में बड़ा खेल हो रही राजस्व की चोरी
अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद सडक़ों पर चल रही गाडिय़ों पर कार्रवाई शुरू हुई तो रेत माफियाओं ने इसका तोड़ निकाल लिया। राजल्टी  फर्जी में बड़ा खेल करते हुए उसमें दिन तारीख और समय नहीं लिख रहे हैं, इससे एक ही पर्ची को कई दिनों तक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे राज उत्सव की चोरी हो रही है, इससे शासन को नुकसान हो रहा और यह खेल भी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है।


अन्य पोस्ट