बलौदा बाजार

कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता रैली
13-Feb-2022 4:49 PM
कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता रैली

छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश

सरसीवां, 13 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां में प्रभारी प्राचार्य आर के मनहर के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से बस स्टैंड, इंदिरा नगर थाना पारा होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई।

इस दौरान छात्रों द्वारा जन जागरूकता संबंधी नारे लगाकर लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर व्याप्त भ्रांतियां दूर करते हुए बचे हुए लोगों को 8  टीका लगाने की अपील की। रैली में समन्वयक एन के दुबे, व्याख्याता आरके मनहर, आरके नायक, कमलेश साहू, यूके जांगड़े, राजेश कुमार नायक, एफआर भारद्वाज, जीआर  जयसवाल, एसके त्रिपाठी, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव, विजयेता स्वर्णकार, एचके साहू, आरके साहू, टीआर निराला, डीए साहू, सचिन घृतलहरे, अनुसूईया साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए।


अन्य पोस्ट