बलौदा बाजार

जल संरक्षण को बढ़ावा देने जोरवा तालाब की खुदाई, निस्तारी में होगी सुविधा
10-Feb-2022 3:22 PM
जल संरक्षण को बढ़ावा देने जोरवा तालाब की खुदाई, निस्तारी में होगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फरवरी।  जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अल्ट्राटेक रावन सीमेंट संयंत्र के कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर द्वारा रावन के मुख्य जोरवा तालाब का गहरीकरण कार्य को पूर्ण किया गया है। इस तालाब में 4608 क्यूबिक मीटर जलसंधारण की अतिरिक्त क्षमता को बढ़ाया गया है।

इस सत्र 2021-22 में स्वयं वाटर पाजिटिविटी परियोजना अंतर्गत संयंत्र के सीएसआर के माध्यम से आश्रित पांच अन्य गांवों कसहीडीह, पडक़ीडीह आदि में भी 13210 क्यूबिक मीटर अतिरिक्त संधारण क्षमता का विकास किया गया है। रावन के जोरवा तालाब बहुत ही महत्वपूर्ण तालाबों में गिना जाता है। इस तालाब में पानी इक_ा होने से निस्तारी के अलावा पशु तथा आकस्मिक समय में सिंचाई को भी सुनिश्चित करने में सहयोग मिलता है। तालाब के गहरीकरण की पानी के आने वाले रास्ते के साथ ही लगभग 102 मीटर लंबा 40 मीटर चौड़ा तथा 2 मीटर गहराई के आयताकार में खोदाई किया गया।

 इस स्थान पर हमेशा पानी की निश्चिता बनी रहेगी। संयंत्र के सीएसआर ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वृहद सर्वेक्षण का आयोजन एएफपीआरओ एक्शन फार फूड प्रोडक्शन राष्ट्रीय स्तर के संस्थान से कराया व इस संस्थान के अनुमोदन पर इस तालाब गहरीकरण के कार्य को संपन्ना किया गया।

ग्राम पंचायत रावन ने इस तालाब के गहरीकरण के लिए चयन करने पर भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तालाब में काफी समय तक पानी रूका रहता है। इस तालाब से पानी निकासी के लिए स्क्रूगेट का उपयोग किया जाता है, जिससे निकासी के दौरान भी पानी का अपव्यय नहीं होता है। इसी तारतम्य में अल्ट्राटेक रावन सीमेंट संयंत्र के कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर द्वारा विगत वर्षों में अपने कार्य क्षेत्र के ग्रामों में लगभग 22 तालाबों के गहरीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट