बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फरवरी । आरपीएफ ने एक बार पुन: अनुकरणीय कार्य करते हुए ट्रेन में छूटे यात्री के पि_ू बैग को यात्री को बुलाकर उसे वापस किया। बैग सुरक्षित मिलने से यात्री ने रेसुब पोस्ट भाटापारा के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो कि गत वर्ष आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक केपीएस गुर्जर के नेतृत्व में 41 यात्रियों के छूटे सामानों को सुरक्षित यात्रियों को खोज कर उनके हवाले किया था।
जानकारी अनुसार छह फरवरी को नियमित ट्रेन चेकिंग के दौरान प्रात: करीबन पौने 9 बजे साउथ बिहार एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान रेसुब पोस्ट भाटापारा प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, केके साहू को जानकारी प्राप्त हुई कि एक यात्री का पि_ू बैग उक्त ट्रेन में छूटा हुआ है। उक्त बैग को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा लाया गया। बैग मालिक की पतासाजी करने पर बैग मालिक एम विगनेस निवासी आजिनेल, एनजीओ नगर, तिरुकोगिलूर, जिला तिरुकोगिलूर (तमिलनाडु) का होना पाया।
तब यात्री को पोस्ट भाटापारा बुलाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन भिलाई पावर हाउस से रायपुर के लिए यात्रा कर रहा था, रायपुर में उतरकर अपना बैग उक्त ट्रेन में भूल गया। बैग में यात्री का एचपी कंपनी एक लैपटाप कीमत पचास हजार, पासपोर्ट नकद राशि पावर बैंक व अन्य दस्तावेज कुल कीमत 80000 होना बताया।
विदित हो कि पोस्ट प्रभारी केपीएस गुर्जर के नेतृत्व में वर्ष 2021 में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा द्वारा ट्रेन में छुटे कुल 41 यात्रियों का सामान जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 4,00,000 को संबंधित यात्रियों को सुपुर्द किया गया है।