बलौदा बाजार

सात दिनी एनसीसी कैंप शुरू
09-Feb-2022 5:02 PM
सात दिनी एनसीसी कैंप शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 फरवरी।
स्थानीय शासकीय मिनी माता कन्या महाविद्यालय में बटालियन हेड क्वार्टर ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत शिविर लगाने की अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने पर कालेज में सात से 14 फरवरी तक सात दिवसीय एनसीसी कैंप का शुभारंभ हुआ।

महाविद्यालय की छात्रा विंग की जूनियर, सीनियर 37 छात्राओं ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छात्राओं का सामूहिक कैंप न लगा कर अपने अपने महाविद्यालय में डे कैंप लगाने के निर्देश बटालियन हेड क्वार्टर से मिलने के बाद महाविद्यालय की एनसीसी केयर टेकर प्रो रोशनी राकेश ने हवलदार शिवा बहादुर थापा और हवलदार जीत राम साहू के मार्गदर्शन में शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रो. एसएम पाध्ये ने सेना में एनसीसी के प्रशिक्षण के महत्व, सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, जीवन में अनुशासन के महत्व तथा प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव का समाज में आपदा की स्थिति में उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कल्पना उपाध्याय ने एनसीसी की छात्राओं को अनुशासन में रह कर देश तथा समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया। केयर टेकर प्रो. रोशनी राकेश ने बताया कि एनसीसी के सात दिवसीय कैंप का आयोजन बी तथा सी सर्टिफिकेट की छात्राओं के लिए किया गया है।

इसमें छात्राओं को ड्रिलिंग, आपदा प्रबंधन, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, हेल्थ एंड हाइजीन, पर्यावरण जागरूकता, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
छात्रा सैनिकों को डा. सुनीता त्यागी, प्रो. विद्या पांडे, क्रीड़ा अधिकारी सुलेखा राउत, शिवा बहादुर थापा व जीतराम साहू ने भी संबोधित किया। कैडेट्स ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


अन्य पोस्ट