बलौदा बाजार

32 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, 1 बंदी
06-Feb-2022 4:48 PM
32 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, 1 बंदी

सरसींवा, 6 फरवरी। कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सरसींवा पुलिस के अनुसार 5 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि मधाईभाटा के भुनेश्वर रात्रे ने घर के पीछे बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में शराब छुपा कर रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मधाईभाटा पहुंचकर घेराबंदी कर छापा माराकर  एक व्यक्ति को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा।   उसने अपना नाम भुनेश्वर रात्रे (28) मधाईभाटा का रहने वाला बताया। उसे मौके पर  शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताया।

आरोपी के कब्जे से दो सफेद रंग के 20-20 लीटर वाली जरीकेन में 17 एवं 15 कुल 32 लीटर शराब कीमती 9600 रू जप्त कर कबजा पुलिस लिया गया। आरोपी का क़ृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का जेल वारंट काटने पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है ।
 


अन्य पोस्ट