बलौदा बाजार

लोहे की प्लेट से भरा ट्रेलर गिंदोला मोड़ पर फंसा, टकराकर सिपाही घायल
05-Feb-2022 5:10 PM
लोहे की प्लेट से भरा ट्रेलर गिंदोला मोड़ पर फंसा, टकराकर सिपाही घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 फरवरी। 
गुरुवार सुबह लोहे की प्लेट से भरा ट्रेलर आरजे 01जी बी 8137 ड्राइवर की लापरवाही के चलते गिंदोला मोड़़ के पास सडक़ के बीचों-बीच फस गया।  जिससे उक्त नवनिर्मित रोड अमेरा से डोटोपार मोड में आवागमन घंटो तक बाधित रहा।

शाम 4 बजे क्रेन से ट्रेलर को खाली किया गया, लेकिन क्रेन चालक ट्रेलर में भरे प्लेटो को खाली करने के दौरान लोहे की प्लेटो (चद्दर) को पुलिया के ऊपर रख दिया, जिसका एक सिरा रोड के तरफ निकला हुआ था। रात्रि लगभग 8 बजे एक पुलिस जवान मोटर साइकल सी जी 11 एम बी 7032 में सवार ड्यूटी से छुट्टी मनाने अपने घर से शिवरीनारायण के तरफ जा रहा था जो उक्त स्थान पर दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल को दिया गया।  घटना स्थल पहुंच कर सरपंच द्वारा 108 से सहायता लिया गया एवं लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम से संपर्क कर उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल टीम भेजकर गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान को 108 की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान सडक़ निर्माण में कार्यरत कर्मचारियों को बोला गया था कि गिंदोला और डोटोपार के पास मोड़ है, वहां पर चौड़ीकरण की आवश्यकता है।  जिस पर कार्यरत मुंशी इंजिनियरों द्वारा आश्वासन ही देते रहे अब सडक़ निर्माण भी पूर्ण हो गया, लेकिन अब तक गिंदोला डोटोपार चौराहा का चौड़ीकरण नहीं हो पाया, जो कि आज हादसे का रूप ले लिया है। अधिक मोड़ एवं सकरा होने के कारण उक्त स्थान पर आये दिन घटनाये होता रहता है। सरपंच घनाराम पटेल ने शीघ्र ही गिंदोला डोटोपार चौराहा के पास चौड़ीकरण करने के लिए संबंधित विभाग से मांग की।


अन्य पोस्ट