बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 फरवरी । बलौदाबाजार विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर संज्ञान लेते हुए शिक्षक कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी है। पूर्व में कार्यालय द्वारा उनके वेतन रोक दिए गए हैं। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही एक शिक्षक रामकुमार यादव ने अपने स्वास्थ्य गत परेशानियों का हवाला देते हुए विकास खंड कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इस पर कार्यालय द्वारा उनकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे 8 शिक्षकों की जानकारी मिली है जो लगातार अपने स्कूलों में अनुपस्थित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद ऐसे शिक्षकों की खोज खबर ली गई है। बिना कारण के लगातार स्कूलों से गायब है और ज्यादातर शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ है, तरेंगा स्कूल में पदस्थ सुरेंद्र सिंह 2014 से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। शिक्षक अंजोर सिंह दीवान 2017 से अनुपस्थित हैं। शिक्षक रामाधार ध्रुव वर्ष 2020 से अनुपस्थित हैं। साथ ही शिक्षक ममता त्रिवेदी और मेगदोलिन एंथोनी ओमप्रकाश गिलहरी के भी 2020 से अनुपस्थित होने की जानकारी मिली है। एक शिक्षक रामकुमार यादव कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आज विकास खंड शिक्षा कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
विस्तृत दिशा निर्देश की प्रतीक्षा
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके यादव ने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इनकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है। वरिष्ठ कार्यालय से विस्तृत दिशा निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है। स्कूल से मिली जानकारी के बाद ही कार्रवाई प्रारंभ जांच में यह सभी गैर हाजिर मिले स्कूल प्रबंधन की रिपोर्ट के अनुसार उनके वेतन पर रोक लगाई जा चुकी है, विदित हो कि पहले शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा की एक शिक्षिका भी लंबे समय से अनुपस्थित है, इनका ना केवल संविलियन हुआ है, पल की वरिष्ठता सूची में भी नाम अंकित है, लिहाजा विभाग सख्त कार्रवाई के तैयारी में है।