बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 फरवरी। शासकीय डीके महाविद्यालय पहुंच मार्ग में बिजली ऑफिस के पास पुलिस लाइन क्वार्टर का घर से निकलने वाला गंदा पानी रोड से बह रहा है, पानी निकासी के लिए रोड को गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।
पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। रोड पर गड्ढे होने के चलते महाविद्यालय बिजली ऑफिस हुआ रोड में आने जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा गंदा पानी एकत्रित होने के चलते आसपास दुर्गंध उड़ रही है, इसके चलते लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। कुछ जागरूक राहगीर एवं महाविद्यालय छात्र छात्राएं पूर्व विधायक जनक राम वर्मा के निवास पहुंचकर शिकायत की। वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उक्त समस्या का निराकरण संबंधित कर्मचारियों द्वारा नहीं किए जाने जाता है तो कलेक्टर ऑफिस के सामने कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रकार की जनहित के मुद्दे को उठाना पार्टी का कर्तव्य है, जनहित में होने वाले कार्यो की अनदेखी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही इसी मार्क पर पुलिस लाइन क्वार्टर का गंदा पानी बहने की शिकायत मिलने पर वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारी से चर्चा कर ग्राउंड पाइपलाइन हवाई गई थी, परंतु उसी मार्ग पर दूसरे स्थान से वाटर का गंदा पानी निकाला जा रहा है।