बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 1 फरवरी । बलौदाबाजार विधानसभा प्रमोद शर्मा की अनुशंसा पर नाबार्ड योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा सिमगा ब्लॉक के मोहभट्टा से खरगाडीह होते हुए मनोहरा तक 5 किलोमीटर सडक़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उक्त मार्ग की लागत 5 करोड़ 45 लाख 69 हजार है।
इसी तरह 4 किलोमीटर लंबी वाली बिलाईडबरी से गोरदी मार्ग के लिए 4 करोड़ 11 लाख 50 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि काली मिट्टी वाले क्षेत्र होने के कारण खासकर बरसात के दिनों में आने जाने में समस्या होती थी, बिलाईडबरी के लोगों को तो 4 किलोमीटर गोरदी जाने के लिए जांगड़ा होते हुए 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता था।
ग्रामीण द्वारा लंबे समय से पक्की सडक़ की मांग की जा रही थी, इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू, बिलाईडबरी सरपंच रामानुज देवदास, गोरदी सरपंच जितेंद्र गहरे, खरगाडीह सरपंच अमित तंबोली, मोहभट्टा सरपंच अमेरिका महिलांगे सहित ग्रामीणों ने राज्य शासन एवं विधायक प्रमोद शर्मा का आभार जताया। ग्रामीण ने कहा सडक़ बन जाने से अब बरसात में भी आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा पहले बहुत परेशानी होती थी।