बलौदा बाजार

लघुशंका करने लगा, अज्ञात व्यक्ति बाइक ले उड़ा
01-Feb-2022 2:43 PM
लघुशंका करने लगा, अज्ञात व्यक्ति बाइक ले उड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। 
सुहेला थाना अंतर्गत भी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्रार्थी शेर सिंह गायकवाड ग्राम पेंड्री के अनुसार वह अपनी मोटर साइकिल सीजी 22 5338 पल्सर 150 से हिर्मी अपने दोस्त से मिलने गया था, पश्चात अपने गांव जाने के लिए निकला और हिर्मी साहिल ढाबा के पास पहुंचा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उससे ग्राम रावन तक जाने की बात कह कर लिफ्ट मांगा था,  मेन रोड तालाब के पास प्रार्थी मोटर साइकिल खड़ा कर लघुशंका करने लगा तभी अज्ञात व्यक्ति उक्त मोटर साइकिल ले उड़ा, जिसकी शिकायत थाना सुपेला में दर्ज कराई गई है, वहीं भटगांव थाना अंतर्गत बिजली मिस्त्री की मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 7397 भी अज्ञात चोरों द्वारा उस दौरान पार कर दिया गया, जब वह अपने एक व्यक्ति के यहां बिजली फिटिंग का कार्य करने गया था।

दिनदहाड़े बाइक की चोरी
प्रार्थी कार्तिकेय दुबे निवासी बालक शाला के सामने बलोदा बाजार की बाइक घर के सामने से अज्ञात चोरों ने पार कर दिया जिसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया है जिसके अनुसार प्रार्थी द्वारा 30 जनवरी की सुबह उसकी मोटरसाइकिल सीजी साइन सीजी 22 आर 14034 को घर के बाहर पीछे गली में खड़ी किया था मोटर साइकिल लगभग 12.30 में बाहर खड़ी थी रात करीब 10 बजे जब मोटरसाइकिल को घर अंदर करने के लिए पहुंचा तो मोटरसाइकिल गायब थी प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 300 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है इसी प्रकार प्रार्थी अखिलेश कुमार यादव पुष्पांजलि अस्पताल कृष्णा विहार बलौदा बाजार में आंख का इलाज कराने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एबी 7872 से आया था और अस्पताल के सामने रखा था इलाज करने के बाद करीब 12. 20 में बाहर आया तो देखा मोटरसाइकिल नहीं था जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
 


अन्य पोस्ट