बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदबाजार, 31 जनवरी। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2021 अंतर्गत जिला बलौदाबाजार के शासकीय व निजी स्कूलों में जिला स्तरीय पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख निर्णायकों की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता के ग्रुप चित्रकला में गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल बलौदा बाजार की छात्रा वंशिका टंडन कक्षा सातवीं प्रथम, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा बाजार की पायल कंवर कक्षा सातवीं द्वितीय, मनोहर दास वैष्णव इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल बलौदा बाजार की जनवी साहू कक्षा छठवीं तृतीय स्थान पर रहीं।
ग्रुप ए स्लोगन प्रतियोगिता में शासकीय नवीन इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा बाजार की आकृति गुप्ता कक्षा सातवीं प्रथम, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल बलौदा बाजार की श्रिया मिश्रा कक्षा आठवीं द्वितीय, मनोहर दास वैष्णव इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल बलौदा बाजार की वर्तिका नामदेव कक्षा पांचवी तृतीय स्थान पर रहीं।
गु्रप बी चित्रकला में गुरुकुल की स्नेहा ठाकुर कक्षा 10वीं ने प्रथम, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हिरमी के समीर वर्मा कक्षा 9वीं ने द्वितीय, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की योगिता शर्मा कक्षा 10वीं ने तृतीय, ग्रुप बी स्लोगन प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय लवन की निशा प्रेमी कक्षा10वीं ने प्रथम, गुरुकुल की चंचल वर्मा 10वीं ने द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय लवन की अंजली नंद 10वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रेडा के सहायक अभियंता गणेश प्रसाद साहू, उपअभियंता द्वय करण सोनी, रंजित बंजारे, जिला स्काऊट गाइड उपाध्यक्ष नीरज बाजपेयी, प्राचार्य गुरुकुल वंदना तिवारी ने प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षिका कुमुदनी सर्राफ, ममता टंडन नवीन शाला, स्वाति त्रिपाठी, मोनिका ठाकुर नवोदय विद्यालय लवन, शिक्षक रीवां वर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदाबाजार के अलावा समीक्षा नामदेव, प्रेरणा वर्मा, रवि केशरवानी, चंदूलाल केशरवानी, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।