बलौदा बाजार

मोटर साइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख पार
24-Jan-2022 4:42 PM
मोटर साइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख पार

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। थाना सिमगा अंतर्गत घटित एक मामले में अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल की डिक्की में रखे करीब दो लाख रुपए को चोरी कर लिया गया।
इस संबंध में प्रार्थी अशोक साहू ग्राम चौरेंगा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी व उसके चचेरे भाई द्वारा धान विक्रय की रकम जिला सहकारी बैंक के खाते से 21 जनवरी को निकाले थे, जिससे अपने मोटर साइकिल की डिक्की में रखे हुए थे। प्रार्थी के बड़े भाई के द्वारा निकाली गई रकम 200000 उसके बहनोई द्वारा बैंक से बाहर निकल कर गिनती भी किया गया था। पश्चात दवाई लेने हेतु इस रकम से 100 निकालकर शेष रकम मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 0497 346 की डिक्की में रख कर सभी चाय पीने के लिए समीप स्थित होटल चले गए। वापस लौटने पर डिक्की में रखा 199900 अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था।
 गया था, जो मकान के बाहर चयन में बांधकर रखा हुआ था, अज्ञात चोरों ने चयन काटकर वहां रखा सरिया पार कर दिया।


अन्य पोस्ट