बलौदा बाजार

ताराशिव खेत में महिला से लूट, अपराध पंजीबद्ध
18-Jan-2022 2:47 PM
ताराशिव खेत में महिला से लूट, अपराध पंजीबद्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जनवरी।
ग्राम ताराशिव में खेत में काम करने जा रही महिला को तीन अज्ञात युवकों द्वारा रास्ता रोककर गमछा से उसका हाथ मुंह बांधकर महिला के द्वारा पहने हुए जेवर लूटकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार भादवि की धारा 356 392 34 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दूर पति भाई पटेल निवासी ग्राम तारा सिंह ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह ग्राम स्थित अपने बाड़ी में सब्जी भाजी उगाकर अपना जीवन यापन करती है, 15 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे अपने घर का काम कर कुर्सी नाला स्थित सब्जी भाजी के खेत जाने को निकली थी, डबरी तालाब के पास पहुंची थी मास्क लगाए 3 युवक उनके पास पहुंचे और उसे पकडक़र महिला के गले में लटके हुए गमछा से ही मुंह को बांधने के पश्चात रस्सी से उसके हाथ व पैर को बांध दिया। युवक उसे कुछ दूर पर स्थित नाला के तरफ लेकर गए और उसमें से एक लडक़े ने धमकाते हुए महिला के द्वारा कोतवाल के पास शिकायत करने पर नाराजगी व्यक्त की। मुंह में गमछा अधिक कसा होने की वजह से महिला बेहोश हो गई, उसे खोजते हुए जब उसके पति व बेटे पहुंचे तो उसे बेहोश स्थिति में अस्पताल में लाकर दाखिला कराया, वहीं होश में आने के बाद महिला ने बताया कि घर से निकलते वक्त उसके हाथ में ऐसी चांदी का पैर में मंगलसूत्र फुल्ली पहनी थी जो अज्ञात युवकों ने लूट लिया था, फिलहाल पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट