बलौदा बाजार

भाटापारा विधायक नहीं माएंगे जन्मदिन
16-Jan-2022 7:50 PM
भाटापारा विधायक नहीं माएंगे जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शिवरतन शर्मा ने इस वर्ष कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में शर्मा के अध्यक्ष भाजपा मंडल शहर एवं नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार संकेत शुक्ला ने जानकारी दी कि भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने सभी समर्थकों क्षेत्रवासियों एवं सोशल मीडिया ट्विटर व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से अपील की है कि वह जगह-जगह आतिशबाजी और कार्यक्रमों का आयोजन ना करें। विधायक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 16 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर आप हर साल मुझसे मिलकर शुभकामनाएं देते आ रहे हैं, इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी हूं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मैं ईश्वर से अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि आप भी घर पर रहें सुरक्षित रहें और को भीड़ से बचाव के सभी दिशा निर्देश का पालन करें।
 


अन्य पोस्ट