बलौदा बाजार

सूने घर से 5 हजार पार
12-Jan-2022 4:26 PM
सूने घर से 5 हजार पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जनवरी।
ग्राम रसेड़ी थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार निवासी हरेलिया मनहरे ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह घर पर ताला लगाकर अपने मायके ग्राम सुनारी गई थी। 9 जनवरी की सुबह पड़ोसी गोलू ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है और घर का सामान बिखरा हुआ है।

ग्राम रसीली पहुंचने पर महिला को घर के बाहर दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखने पर पेटी का सामान बिखरा हुआ था और बेटी के अंदर रखे 5000 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था, वहीं समीप स्थित ग्राम डमरु में भी अज्ञात चोरों ने सूने घर पर धावा मारकर नगद रकम पार कर दिया। इस संबंध में प्रार्थी पार्वती निषाद ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह और उसके परिवार 8 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे से ग्राम तारा शिव स्थित ईटा भ_ा में काम करने गए थे 9 जनवरी की सुबह 6 बजे पड़ोसी ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसके घर में चोरी हो गई घर पहुंचने पर घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था तथा पेटी में रखा 20000 नगद गया था दोनों मामलों में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट