बलौदा बाजार

कार में अवैध शराब का परिवहन 3 आरोपी गिरफ्तार
07-Jan-2022 4:32 PM
कार में अवैध शराब का परिवहन 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जनवरी।
अल्टो कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 पेटी शराब बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  अल्टो कार में अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की अंग्रेजी शराब 10 पेटी कीमती 65000 का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब का अवैध परिवहन संबंधी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा खरतोरा संडी मोड़ नाका में घेराबंदी किया गया था। जिसमें रायपुर की ओर से एक सिल्वर कलर अल्टो कार क्र. सीजी 04 0653 आती हुई दिखी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर चालक द्वारा कार को तेज गति से पलारी की तरफ भगाने लगा। खरतोरा तिराहा पर पुलिस की दूसरी टीम द्वारा कार को स्टापर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। किंतु यहां पर भी कार चालक द्वारा स्टॉपर को क्षतिग्रस्त कर, पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से पलारी की तरफ भागने लगा।

आरोपी कोमेश्वर सोनवानी से पूछताछ करने पर विशाल त्यागी निवासी पावर हाउस भिलाई के कहने पर अपने कार में किराये पर ले कर आना तथा विशाल त्यागी द्वारा आरोपियों के कार के आगे-आगे पुलिस पर निगाह रखते हुए जाना बताया है। कि आरोपियों के विरूद्ध थाना पलारी में धारा 307 भादवि, 04 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि. 34(2), 36,59(क), 41,42 आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।


अन्य पोस्ट