बलौदा बाजार

गांवों में स्वच्छता सर्वे शुरू
05-Jan-2022 5:24 PM
गांवों में  स्वच्छता सर्वे शुरू

बलौदाबाजार, 5 जनवरी।  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 का प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वेक्षण दल द्वारा 4 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जाएगा।

एजेंसी चयनित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर शाला, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की स्थिति का आंकलन कर सभी ग्रामीणों से फीडबैक लेगी। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। ग्राम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2021 एवं ओडीएफ प्लस के संबंध में वाल पेंटिग करायी गयी है। जिले के समस्त गांव में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत शोख्ता गढ्ढों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं जिले के 189 गांवों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कचरा संग्रहण केन्द्रो की स्थापना की जा रही है, गांवों में रिक्शा के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रत्येक अवलोकन के लिए 300 अंक निर्धारित किये गये है। सर्वेक्षण के तहत प्रत्येक जिले में कुल जनसंख्या का 5 प्रतिशत फीडबैक का होगा।
 


अन्य पोस्ट