बलौदा बाजार

गिधौरी-टुंड्रा मार्ग जर्जर, आवाजाही में परेशानी
05-Jan-2022 5:22 PM
गिधौरी-टुंड्रा मार्ग जर्जर, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 5 जनवरी। 
विकासखण्ड कसडोल का बड़ी आबादी वाला नगर पंचायत टुंड्रा बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है। नगर टुंड्रा मुख्य सडक़ मार्ग से 4 किलोमीटर गिधौरी से दक्षिण दिशा में उपस्थित है। गिधौरी से टुंड्रा 4 किलो मीटर पहुंच मार्ग की हालत जर्जर है। 28 एवं 29 दिसंबर की  बारिश की वजह से उक्त सडक़ की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। गिधौरी स्थित गुरुघासी दास जैत खाम चौक, शत्रुहन साहू के घर के सामनें, नहर नाली पुलिया क्रासिंग के पास नगर के बांधा तालाब तथा अंधे मोड़ के पास बड़े बड़े गड्ढों में भरे कीचड़ युक्त पानी दुर्घटना की अभी भी आमंत्रित कर रहा है।

उक्त एकमात्र पहुंच मार्ग से न सिर्फ टुंड्रा अपितु नरधा नौरंगपुर खपरा डीह मटिया मड़वा बरेली सुकली कौआतल दर्री आदि ग्रामों के लोगों को गिधौरी बस पकडऩे सडक़ से नृत्य प्रति गुजरना पड़ता है। पीडि़त ग्रामवासी लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करा चुका है। क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव सडक़ दुर्दशा से वाकिफ है जिसे आमजन कांग्रेस कार्यकर्ता कई बार शिकायत कर चुके हैं।

यातायात के मामले में बड़ी आबादी के गांव होने तथा नियमित बरपाली से टुंड्रा व्हाया मोहतरा होकर गिधौरी अप डाऊन सभी बसें चलती है तो 25 गांव को सुविधा के साथ साथ पर्याप्त सवारी भी मिलेगी। जिसकी मांग विगत 50 साल से क्षेत्रवासी उम्मीद लगाए बैठे है।
 


अन्य पोस्ट