बलौदा बाजार

भीड़भाड़ से बचाव के लिए जिले में धारा144 प्रभावशील
05-Jan-2022 5:20 PM
भीड़भाड़ से बचाव के लिए जिले में धारा144 प्रभावशील

बलौदाबाजार, 5 जनवरी।  कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी दीपक झा ने कोरोना के नये वेरियेन्ट ऑमिक्रॉन के संक्रमण की भयावहता से अवगत कराते हुए लोगों को फिर से पहले जैसे सजग रहने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि राज्य में नया वेरियेन्ट तेजी से दस्तक दे रहा है। पिछले तीन-चार दिनों में संक्रमण की दर कई गुना बढ़ी है। उन्होंने तेजी से आगे बढ़ रहे इस खतरनाक कोरोना से मुकाबले के लिए कोविड एप्रोपिएट व्यवहार का पालन करते हुए भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। उन्होंने पुलिस, राजस्व एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को चालानी कार्रवाई भी कड़ाई से करने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिले में भीड़भाड़ से बचने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 भी क्रियाशील कर दी गई है। कलेक्टर-एसपी यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

कलेक्टर सुनील जैन ने प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों में भ्रान्तियां दूर हो जानी चाहिए। यह तेजी से फैलने वाला वाईरस है। डेल्टा वेरिएन्ट से छह गुना अधिक दर से फैलता है। हमारे राज्य में इसका फैलाव हो चुका है। बलौदाबाजार में भी पिछले तीन-चार दिनों से संक्रमण फैल रहा है।  हमें पूर्व की तरह अपना और अपने परिवार का बचाव करने के लिए पूर्ण सावधानी बरतने की जरूरत है। रैली, आमसभा, जुलूस, समारोह आदि पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हॉटल, सिनेमाघर, जिम आदि अपनी पूर्ण क्षमता के एक तिहाई तक उपयोग में ला सकेंगे। प्रत्येक शहर में गुमाश्ता एक्ट का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है जो कि आस-पास के जिलों से काफी कम है।

कलेक्टर ने बताया कि  कोरोना से बचाव का बढिय़ा उपाय टीकाकरण है। जिले में प्रथम डोज का टीकाकरण 82 प्रतिशत और दूसरी डोज का टीकाकरण 52 प्रतिशत हुआ है।
बच्चों के टीकाकरण को जिले में अच्छी सफलता मिली है। पहले ही दिन कल 3 जनवरी को 20 हजार 873 लोगों को टीका लगाया गया जो कि लक्ष्य 94 हजार का 22 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसी ही दर रही तो अगले 10 दिन में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का शतप्रतिशत टीका लग जाएंगे। कोविड बीमारी के इलाज की भी पुख्ता व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है।

जिले की अस्पतालों में 830 सामान्य बेड हैं। इसके साथ ही 237 ऑक्सीजन बेड की सुविधा, 38 आईसीयू, 21 एचडीयू और 498 सामान्य बिस्तर है। पर्याप्त मात्रा में सभी जरूरी दवाईयां एवं स्टॉफ भी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। ऑमिक्रॉन वायरस हालांकि ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह तेजी से फैलता है। हमें सावधानी रखनी जरूरी है। कोविड से ठीक होने के बाद भी यह ज्यादा परेशानी करता है। इसलिए सभी को पहले जैसी सावधानी बरतने की जरूरत है। एसपी दीपक झा ने बताया कि कोविड नियमों का पुलिस कड़ाई से पालन कराएगी। बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी।
 


अन्य पोस्ट