बलौदा बाजार

लूट का आरोपी गिरफ्तार
05-Jan-2022 4:19 PM
लूट का आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार,  5 जनवरी। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  बलौदाबाजार में बंशराज तिवारी चौक के पास दिल्ली मोबाईल प्वाइंट में खड़ा था कि सुबह करीबन 09.30 बजे एक मोटरसायकल में तीन लडक़े आये और ग्राम गिधपुरी जाने का रास्ता पूछने लगे और मोबाईल फोन को बात करने के लिए मांगा और मोटरसायकल से लटुवा की ओर भाग गये। प्रार्थी द्वारा पीछा करने पर तीनों लडक़े ने प्रार्थी को गाली गुप्तार कर मारपीट किया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजू मेहर को को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया है। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली के धारा 382,294,323, 506,34 पंजीबद्ध है।
 


अन्य पोस्ट