बलौदा बाजार

बाबा के संदेश से समतामूलक समाज का हो रहा निर्माण-चंद्रदेव
04-Jan-2022 5:54 PM
बाबा के संदेश से समतामूलक समाज का हो रहा निर्माण-चंद्रदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा,  4 जनवरी।
  गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन गुरु घासीदास सत्संग गुरुद्वारा भवन, इंदिरा नगर सरसीवा में 1 जनवरी गुरुद्वारा भवन इंदिरा नगर से भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर के, नागरिकों ने जगह-जगह स्वागत किए। फूलों की बारिश पूजा अर्चना के साथ मुख्य जयस्तंभ में पालो ध्वजारोहण माणिकदास साहेब महाबली टंडन तथा सत्संग गुरुद्वारा के गुरुओं के सानिध्य में बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों समाज प्रमुखों तथा संत समाज की उपस्थिति में किया गया।

समारोह में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय गुरुजी ने जैत खम्भा के पूजा अर्चना करने के बाद गुरुद्वारा में मत्था टेक गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर संबोधित करते हुए गुरुद्वारा भवन निर्माण के लिए इस वर्ष भी 500000 देने की घोषणा की तथा पिछले घोषणा  500000 घोषणा की स्वीकृति हो गई, जिनका भूमि पूजन संपन्न हो चुका है। यहां कार्य अतिशीघ्र सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में पंकज चंद्र अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, जनपद पूर्व सभापति मुद्रिका राय, नीतीश बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत सरसीवा उपसरपंच किशन शर्मा तथा  पंचगणों शिक्षकमय द्वारा- सुंदरलाल जाटवर, पत्रकार इस्माइल खान तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सभी शामिल थे।


अन्य पोस्ट