बलौदा बाजार

भागवत कथा के दौरान सोना चोरी, जुर्म दर्ज
03-Jan-2022 11:57 AM
भागवत कथा के दौरान सोना चोरी, जुर्म दर्ज

बलौदाबाजार, 2 जनवरी। बलौदा बाजार भागवत कथा सुनने के लिए ग्राम गनियारी गए 2 श्रद्धालु महिलाओं के सोने की माला को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली गई। इसकी रिपोर्ट प्रार्थी खेमानिधि नायक पिता रूपधर नायक ग्राम कुशभाठा द्वारा थाना सलिहा में दर्ज कराई गई है। उक्त रिपोर्ट में उल्लेखित किया गया है कि 27 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे ग्राम गनियारी के भागवत कथा सुनने गई थी। उसी दौरान गले में पहने सोने का 30 नग पदक वाला माला वजन एक तोला एवं राम बती चौधरी ग्राम पकरीद के गले का 14 नग पदक वाला माला वजन आधा तोला कुल कीमत 65000 की कोई चोरी हो गइर्। प्रार्थी रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट