बलौदा बाजार

मनखे-मनखे एके बरोबर के संदेश, जन-जन तक पहुंच रहा
02-Jan-2022 7:05 PM
मनखे-मनखे एके बरोबर के संदेश, जन-जन तक पहुंच रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा,2 जनवरी।
गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन गुरु घासीदास सत्संग गुरुद्वारा भवन, इंदिरा नगर सरसींवा में 1 जनवरी को सुबह से भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर के, नागरिकों ने जगह-जगह स्वागत किए। फूलों की बारिश पूजा अर्चना के साथ मुख्य जयस्तंभ में पालो ध्वजारोहण माणिकदास साहेब महाबली टंडन तथा  सत्संग गुरुद्वारा के गुरुओं के सानिध्य में सायं 7 बजे किया गया।

समारोह में चंद्रदेव राय गुरुजी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ गुरुद्वारा में मत्था टेक गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर संबोधित करते हुए गुरुद्वारा भवन निर्माण हेतु इस वर्ष भी 500000 देने की घोषणा की तथा पिछले घोषणा  500000 घोषणा की स्वीकृति हो गई। जिनका भूमि पूजन संपन्न हो चुका है। यहां कार्य अतिशीघ्र सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।

संत शिरोमणि गुरु घासीदास के मुख्य संदेश मनखे मनखे एके बरोबर तथा कबीर की वाणी  संदेश से समतामूलक समाज का निर्माण हो रहा है तथा लोगों में जागरूकता आ रही है। यह हमारे समाज की उपलब्धि है ऐसी सारगर्भित बातें स्थानीय विधायक ने कहीं।  भंडारा सामूहिक भोज का कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलता रहा।  जिनका प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं ने लिया पंथी नृत्य सतनाम भजन प्रसिद्ध क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रात्रि 8 बजे से प्रारंभ किया गया।


अन्य पोस्ट