बलौदा बाजार

बारदानों की कमी, किसान संघ ने किया सडक़ जाम
22-Dec-2021 4:36 PM
बारदानों की कमी, किसान संघ ने किया सडक़ जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर। 
सुहेला तहसील कार्यालय के सामने भारतीय किसान संघ के द्वार द्वारा 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धान खरीदी और कुम्हारी जलाशय से पानी की मांग के साथ ही खपराडीह माइनर का काम प्रारंभ करने के संबंध में और विभिन्ना मांगों को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय सुहेला के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और सांकेतिक रूप से सडक़जाम भी किया गया।

धरना स्थल पर आसपास के 42 गांव के किसान शामिल हुए। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही चक्काजाम की स्थिति को निपटने के लिए तैयारी कर ली थी और भारी  वाहनों को पहले से ही डायवर्ट कर दिया गया था, जिससे किसी भी प्रकार की आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो।

उल्लेखनीय है कि धान खरीदी केंद्रों में हो रही है बारदानों की कमी से किसानों को खुली बाजार में बरदानों की खरीदी करनी पड़ रही है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। औने पौने दाम में किसानों को बारदाना खरीदना पड़ रहा है, साथ ही साथ धान खरीदी केंद्रों में हमालो के द्वारा धान को भी अधिक तौला जा रहा है।

इस संबंध में किसानों को टोकन की निर्धारित तिथि में धान का विक्रय नहीं हो पा रहा है तो उस टोकन की तिथि को निरस्त कर नया तिथि प्रदान करने की संबंध में, धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक का टोका प्रयोग के संबंध में, बहुप्रतीक्षित कुम्हारी जलाशय में पानी की मांग और खपराडीह नहर माइनर का काम चालू करने का आश्वासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिया गया था। लेकिन आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसकी भी मांग भारतीय किसान संघ ने की है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी टीआर महेश्वरी ने कहा कि दिए गए ज्ञापन को बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी अपने स्टाफ तहसीलदार शिल्पा भगत नायब तहसीलदार यशवंत राज राजस्व निरीक्षक ध्रुव हल्का पटवारी भोंसले को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों से मिलकर चर्चा की और उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को लिया। भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित धरना स्थल पर मुख्य रूप से नवीन शेष, नंदू वर्मा दिनेश कुमार वर्मा रघुनंदन नायक दौलत पाल श्यामलाल बदमाश ठाकुर राम वर्मा दरबार सिंह वर्मा लक्ष्मण नायक रितेश साहू लक्ष्मण वर्मा सहित आसपास के गांव से आए हुए किसान उपस्थित थे।

उचित मूल्य दुकान अन्य संस्था में संलग्न
अम्बिकापुर 22 दिसम्बर। खाद्य अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान 39101010 के संचालक द्वारा व्यक्तिगत कारणों से दुकान संचालन में असमर्थता जाहिर किया गया है।

उन्होंने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान को निरस्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान को खाद्य सुरक्षा पोषण एवं सहकारी समिति नमनाकला द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान 391001048 में संलग्न किया गया है।
 


अन्य पोस्ट