बलौदा बाजार

बया वनोपज सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न, खीर प्रसाद अध्यक्ष, पार्वती प्रधान उपाध्यक्ष
12-Dec-2021 4:26 PM
बया वनोपज सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न, खीर प्रसाद अध्यक्ष, पार्वती प्रधान उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 दिसंबर।
विकासखंड वनांचल क्षेत्र प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्या बया पं.क्र. 2183 प्रथम सम्मेलन संचालक मंडल में सर्व सम्मति से पुन: खीर प्रसाद चौधरी को अध्यक्ष, पार्वती प्रधान को उपाध्यक्ष जिला प्रतिनिधि मनीराम पंकज संघ प्रतिनिधि नंदकुमार डडसेना को चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी वनोपज प्रबंधक ओम प्रकाश पंडा डिप्टी रेंजर श्री वर्मा, फॉरेस्ट डडसेना के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें सभी संचालक सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया। संचालक मंडल सदस्य- नंदकुमार डडसेना , घनश्याम चौधरी,अंजोर भोई,मनीराम पंकज,ढोल मणि मिश्रा, नरेश बरिहा, हरीश चंद्र साहू, श्वेत कुमार भास्कर, सुख मोती चौहान सभी समिति के संचालक मंडल की निर्विरोध निर्वाचित हुए।
 


अन्य पोस्ट