बलौदा बाजार

जपं अध्यक्ष सिमगा के विरूद्ध 104 सरपंच-सचिवों ने छाया वर्मा से की शिकायत
06-Oct-2021 8:07 PM
 जपं अध्यक्ष सिमगा के विरूद्ध 104 सरपंच-सचिवों ने छाया वर्मा से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अक्टूबर। राज्य सभा सांसद छाया वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति मे जनपद पंचायत क्षेत्र सिमगा के 104 सरपंच एवं सचिवों के द्वारा जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभा कक्ष मे लिखित शिकायत की गई है। 

शिकायत मे बताया गया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष सिमगा व उनके प्रतिनिधि बसंत आडिल के द्वारा लगातार क्षेत्र में मनमानी व अध्यक्ष पद की शक्तियों का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य मे हस्तक्षेप करते है।

उक्त शिकायत पत्र को सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्टर जिला बलौदाबाजार को सौंपा गया।

उक्त अवसर पर सुमित्रा घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य, परमेश्वर यदू जिला पंचायत सदस्य, खुश्बू बंजारे जिला पंचायत सदस्य,रमेश घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य, बाबूलाल साहू जिला अध्यक्ष अ.पि.व, भूनेश्वर वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष, व जनपद पंचायत सिमगा के 104 सरपंच व सचिव शिकायत करने हेतु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट