बलौदा बाजार
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अक्टूबर। जिले की यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है। इन दिनों नगर व नगर से जोडऩे वाली मुख्य मार्ग सडक़ों के किनारों पर ट्रकों का रेला लगा रहता है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग में ग्राम रवन स्थित एक पेट्रोल पंप के दोनों और बड़ी हाईवा हुआ कैप्सूल वाहन दिन-रात खड़े रहते हैं। इस स्थान पर तीक्ष्ण मोड होने के अलावा अंबुजा विद्या पीठ भी स्थित है। यहां बच्चों का स्टाफ का आवागमन होता है।
सडक़ के दोनों तीक्ष्ण मोड़ पर खड़ी ट्रकों की वजह से सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ प्रमुख पुलिस अधिकारी पिछले डेढ़ 2 वर्ष से अंबुजा सीमेंट संयंत्र के गेट हाउस में ही निवासरत हैं, जो बलौदाबाजार भाटापारा में ड्यूटी करने जाते हैं। परंतु किसी के द्वारा भी सडक़ के किनारे खड़ी इन वाहनों को हटाने की जहमत नहीं उठाई जाती है। यही स्थिति जिला मुख्यालय के कुछ एक व्यवस्था स्थानों की भी है जहां कुछ लोग यातायात सिग्नल की अनदेखी कर वाहन चालान करते हैं। जिसके देखा सीखी अन्य वाहन चालक भी सिग्नल तोड़ कर वहां चालन कर रहे हैं, परंतु इन स्थानों पर पदस्थ जवानों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
बाइकर्स व मनचले युवकों का लगाम नहीं
बलौदाबाजार भाटापारा व भवन मार्ग पर तो बाइकर्स का मनचले युवक तेज रफ्तार में बाइक व चार पहिया वाहन धड़ल्ले से दौड़ते रहते हैं परंतु इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है इस वजह से जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटना भी घटित हो रही है विशेषकर पट्रोल पंप दशहरा मैदान के समीप लवण रोड सर्किट हाउस बीजेपी कार्यालय के सामने अन्य स्थानों पर डिवाइडर काटे होने की वजह से चालक अचानक वाहन मोड़ते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। 2 साल के बाद लौटे स्कूल सब कुछ भूल गए बच्चों में लिखने की आदत छूट गई करोना कॉल में 70-80 परसेंट रिजल्ट कैसे शिक्षक विभाग ने खारिज किया।