बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 अक्टूबर। बिलाईगढ़ पुलिस ने 4 बाइक चोरो को 10 बाइक के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल बिलाईगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ताड़ापारा बिलाईगढ़ में 04 ब्यक्ति चोरी कर 10 मोटरसाइकिल अपने अपने अपने घरों में रखे है कि सूचना पर पुलिस द्वारा चोरो का घेरा बंदी कर आरोपियों को पकडे जिसमे चोरी के मास्टरमाइंड महावीर साहू को सबसे पहले गिरफ्तार किया और उसके पास से भी गाड़ी बरामद किया जिसके बाद पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पर महावीर ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया और पुलिस को लेकर उनके पास गया जहाँ 2 अजय दास 3 पन्नालाल लहरे 4 रमेश रात्रे जिसके कब्जे से पूरे 10 मोटर सायकल जो आसपास के जगहों चोरी कर लाये थे पुलिस ने जब्त की।
आरोपियों को नोटिस देकर जब्त गाडिय़ों का पेपर पेश करने कहा गया, मगर किसी भी गाड़ी का आरोपियों के पास कोई कागजात नहीं था जिस कारण पुलिस सभी गाडिय़ों को जब्त कर कब्जा में लिया है और आरोपी 1 महावीर साहू उम्र 40 वर्ष 2 अजय दास उम्र 30 वर्ष सकिनान ताड़ा पारा बिलाईगढ़ 3 पन्ना लाल लहरे उम्र 35 वर्ष 4 रमेश रात्रे उम्र 21 वर्ष साकिनान पंडरीपानी द्वारा चोरी के सन्देह में गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया ।
वही इस सम्बंध थाना प्रभारी जितेंद कौशले बिलाईगढ़ का कहना है कि उसके पास मुखबिर द्वारा सूचना आई कि आसपास के चार लडक़े जो अलग अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर लाक़े अपने घरों में रख रहे है जिसे समय देखकर बेचने के फिराक में है और ये लोग ग्राहक की तलाश कर रहे है जिस पर थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर युवकों पर नजर रखना प्रारभ किया तो खबर सही लगी और फिर आरोपियों के घरों में छापेमारी किया गया जहां पर 4 आरोपियों जो अलग अलग जगहों पर रहते है उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल जप्ती कर चारों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।